कैलाश विजयवर्गीय, सांसद लालवानी और विधायक मेंदोला ने की बोहरा धर्मगुरु की अगवानी।
बोहरा समाज के हजारों अनुयायियों को धर्मगुरु ने अपने आशीर्वाद से नवाजा।
इंदौर : दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना अली कदर मुफज्जल सैफुद्दीन गुरुवार को अल्प प्रवास पर इंदौर एयरपोर्ट पर पधारे। उनके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला और बोहरा समाज के हजारों अनुयायी मौजूद थे। एयरपोर्ट के पास ही एक बड़ा पांडाल बनाया गया था, जहां पर बोहरा समाज के इंदौर के अलावा आसपास से भी बोहरा समाज के लोग उनके दर्शन के लिए जमा हुए थे। सैयदना साहब ने सभी को अपने शुभ आशीष और दर्शन का लाभ दिया। बाद में वे वहां से बेटमा के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने एक मस्जिद का लोकार्पण किया और अपने प्रवचनों से सभी को लाभान्वित किया।