ब्राउन शुगर की तस्करी और सप्लाय करने वाले पिता- पुत्र सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  December 22, 2020 " 08:10 pm"

इंदौर : अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी व बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों से कुल 120 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमती करीबन 12 लाख रू) बरामद की गई है।
डीआइजी हरिनारायणचारी मिश्र ने पत्रकार वार्ता के ज़रिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्विफ्ट सहित 49 हजार 200 रू नगदी भी बरामद हुए हैं।
आरोपियों के तार राजस्थान से जुड़ें होने की बात भी डीआईजी ने कही।

पीथमपुर किशनगंज से पकड़े गए आरोपी।

डीआईजी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि पीथमपुर किशनगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार से घूम घूम कर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की ग्राहकों को डिलीवरी कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम पीथमपुर किशनगंज इलाके में पहुंची।वहां संदेही वाहन सफेद रंग की कार MP 09 CX 9755 नजर आने पर श्री सिटी कॉलोनी गेट से 100 मीटर दूरी पर रोककर उसकी चेकिंग की गई। कार में मोहम्मद सउद पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 59 वर्ष निवासी 216 चौपाटी भाटखेड़ी महू जिला इंदौर सवार था। तलाशी लेने पर उसके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर व 43 हजार 500 रू नगद बरामद हुए। ब्राउन शुगर को बेच बेच कर यह पैसे आरोपी ने ग्राहकों से लिए थे। अवैध मादक पदार्थ बेचने के जुर्म में आरोपी मोहम्मद सउद को गिरफ्तार कर कार MP 09 CX 9755 तथा नकदी को भी जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच जिला इंदौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21 के तहत अपराध क्रमांक 16/20 कायम कर विवेचना में लिया गया।

दो और आरोपी पकड़े गए।

आरोपी से की गई पूछताछ में अन्य तस्करों के संबंध में सुराग मिले। आरोपी मोहम्मद सउद अपने पुत्र समूद मेहर तथा मंदसौर निवासी उसके परिचित जाउद्दीन के साथ मिलकर राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर तथा इसके आसपास के अन्य सीमावर्ती जिलों में सप्लाय करता था। मो0 सउद ने पूछताछ में कबूला कि वह इंदौर, महू, पीथमपुर व किशनगंज आदि क्षेत्रों में ब्राउन शुगर अवैध रूप से बेचता था तथा उसका पुत्र समूद मेहर पिता मो0 समूद उम्र 32 वर्ष निवासी 216 चौपाटी भाटखेड़ी महू जिला इंदौर और जाउद्दीन मेहर पिता कादिर मेहर निवासी लादूना थाना सीतामऊ जिला मंदसौर हाल मुकाम विश्वासनगर बंजारी थाना किशनगंज इंदौर भी इसके सहयोगी हैं। आरोपी मो0 समूद की निशानदेही पर आरोपी समूद मेहर व जाउद्दीन को महू-पीथमपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास से पतासाजी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से क्रमशः 30 व 40 ग्राम कुल 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, 5300 रू नगद, 02 मोबाइल फोन तथा टार्च बरामद हुए।

आरोपी समूद मेहर पिता मो0 सउद व जाउद्दीन पिता कादिर मेहर को हिरासत में लिया जाकर थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 17/20 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी मोहम्मद सउद पूर्व में भी थाना देवरी जिला गोंदिया नागपुर महाराष्ट्र में भी 03 किलो अफीम की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है इसके अलावा एक बार थाना किशनगंज द्वारा भी मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के मामले में उसे पकड़ा जा चुका था जबकि उसके पुत्र समूद मेहर पर दुष्कर्म का मामला विचाराधीन है। आरोपी जाउद्दीन इनका परिचित है जोकि मूलतः मंदसौर का रहने वाला है तथा राजस्थान से ब्राउन शुगर की खेप लाने में इन दोनों पिता पुत्र की मदद करने के साथ ही इंदौर के सीमावर्ती जिलों में बेचने में भी मदद करता था।

कुल 12 लाख रुपए मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद।

तीनों आरोपियों से कुल 120 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत करीब 12 लाख रूपये, 04 मोबाइल फोन, 49 हजार 200 रूपये नकद व एक चार पहिया वाहन जप्त किये गये हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *