भक्ति सच्ची होगी तो ठाकुरजी मदद के लिए दौड़े चले आएंगे- रामचरण दास महाराज

  
Last Updated:  September 28, 2020 " 03:46 pm"

इंदौर : हम मनुष्य जन्म लेकर इस संसार में खाली हाथ आए हैं और खाली हाथ ही जाएंगे, इसलिए जितने दिन जिंदा हैं, अपने कर्मों से दूसरों को प्रसन्नता देने का प्रयास करें। विश्वास रखें कि हमारी निष्ठा और भक्ति सच्ची होगी तो ठाकुरजी भी हमारी मदद करने दौड़े चले आएंगे। पुरूषोत्तम मास में की गई भक्ति बहुत जल्द सार्थक होती है।
ये विचार बड़ा गणपति पीलिया खाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में चल रहे भागवत पारायण अनुष्ठान में महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज ने व्यक्त किए। मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि पुरूषोत्तम मास की एकादशी के उपलक्ष्य में मठ स्थित भगवान रणछोड़जी की साक्षी में शालिग्राम स्वरूप में विराजित प्राचीन पद्मनाभजी का तुलसी अर्चन किया गया। पारायण में शामिल 31 विद्वानों ने महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में भगवान पद्मनाभजी को 1008 तुलसी दल समर्पित कर समूचे विश्व से कोरोना महामारी का नाश करने की प्रार्थना की। सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं अल्कोहल रहित सैनेटाइजर का प्रयोग करते हुए भक्तों ने कतारबद्ध होकर विद्वानों का सम्मान किया एवं भगवान पद्मनाभ, रणछोड़जी एवं शालिग्रामजी का पूजन किया। मठ पर यह अनुष्ठान प्रतिदिन सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे तक जारी है। पारायण शुभारंभ के पूर्व विद्वानों ने सर्वतोभद्र मंडल, नवग्रह, शोडष मातृका, दीप एवं कलश पूजन भी किया। पारायण के साथ ही प्रतिदिन गोपाल सहस्त्रनाम, विष्णु सहस्त्रनाम तथा गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ एवं मंडलों का नियमित अभिषेक पूजन हो रहा है। अनुष्ठान का सीधा प्रसारण मठ की फेसबुक पर किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *