नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने गुरुवार को इतिहास रच दिया है। टीकाकरण के मामले में भारत ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। दुनिया में चीन के बाद ऐसा कारनामा करने वाला भारत दूसरा देश बन गया है। अब तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। जबकि 31 फीसदी से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
भारतीयों की सामूहिक भावना का परिणाम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा पर कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया। यह भारतीय विज्ञान, उद्यम और भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है।
Facebook Comments