पोर्ट ऑफ स्पेन : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम ने मौजूदा सीरीज 1-0 से अपने नाम की। सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी टेस्ट सीरीज 2002 में जीती थी।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन बारिश के नाम रहा। दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही और एक भी बॉल नहीं डाली जा रही। ऐसे में मैच ड्रा कर दिया। चूंकि भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से जीता था। इसलिए यह सीरीज भारतीय टीम के नाम रही।
रविवार को चौथे दिन वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट मिला। टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
Facebook Comments