भारत में अराजकता को बढ़ावा देने वाले सज्जन वर्मा के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

  
Last Updated:  August 8, 2024 " 02:36 pm"

बीजेपी नेता और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने गृहमंत्री शाह को पत्र लिख कर की ये मांग।

इंदौर : दंगे भड़काना कांग्रेस का इतिहास भी है और फितरत भी। भारत में बांग्लादेश जैसे दंगे – फसाद, हिंसा और मारकाट को बढ़ावा देने वाले वाले बयान के लिए सज्जन सिंह वर्मा पर देश द्रोह का मुकदमा कायम किया जाना चाहिए। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखे एक पत्र में ये मांग की। उन्होंने कहा कि ये लोग देश में सौहार्द्र का सामाजिक पर्यावरण प्रदूषित करने का षडयंत्र रच रहे है।

जाकिर नाइक जैसे आतंकवादी से राजीव गांधी फाउंडेशन में चंदा लेने वाली कांग्रेस उस चंदे का कर्ज चुकाने के लिए भारत में बांग्लादेश जैसी हिंसा, दंगे, मारकाट और अराजकता फैलाना चाहती है। वर्मा का ये बयान उसी साजिश का हिस्सा है। सुमित मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह से कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।मिश्रा ने कहा कि पटवारी ये जानते थे कि अक्षय बम एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ता हैं और गुजराती कॉलेज में एबीवीपी की तरफ से विधि समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं, फिर भी उन्होंने उन्हें कांग्रेस का टिकट दे दिया। जब कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान से तंग आकर वे भाजपा में आ गए तो अब हताशा में वे उल्टे- सीधे आरोप लगा रहे है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *