घरों से निकलकर बाहर भागे दहशत में आए लोग।
फिलहाल जान – माल की सूचना नहीं।
6.6 मापी गई रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता।
नई दिल्ली : मंगलवार रात दिल्ली – एनसीआर सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके आने से अफरा – तफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में बताया जा रहा है। बताया जाता है कि भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगों को भूकंप के झटके ज्यादा महसूस हुए। दिल्ली – एनसीआर के साथ यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और जम्मू – कश्मीर तक भूकंप का असर देखा गया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुछ इमारतों को भूकंप से नुकसान होने की सूचना है हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
तेजी से हिलने लगा घरों का सामान।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 10.20 बजे भूकंप से धरती कांपने लगी। लोगों ने बताया कि वे सोने की तैयारी कर रहे थे तभी उनके घरों के पंखे,लाइट्स और अन्य सामान तेजी से हिलने लगा। इसपर वे तत्काल बच्चों को लेकर घरों से बाहर निकल आए। दफ्तरों, होटलों और अन्य व्यवसायिक संस्थानों में काम करने वाले लोगों ने बताया कि वहां मौजूद लाइट पंखे और कुर्सियां तेजी से हिल रही थीं। इन झटकों से वे भी दहशत में आ गए और बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।
फिलहाल कहीं से जान – माल की हानि की सूचना नहीं है। हालांकि लोग अभी भी डरे हुए हैं और सड़कों पर ही जमें हैं।