मंजूर बेग ने नाहरशाह वली की दरगाह पर पेश की चादर, सर्वधर्म समभाव और सद्भाव की मांगी दुआ

  
Last Updated:  February 28, 2021 " 01:22 pm"

इंदौर : खजराना स्थित नाहरशाह वली सरकार के 72 वे उर्स के मौके पर सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग़ ने अपने साथियों के साथ पहुँच कर चादर पेश की और दुआएं खास की। मंजूर बेग़ ने बताया कि शहर और देश मे अमन चैन के साथ ही देश की एकता अखंडता कायम रहे और सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहें, एक- दूसरे की मदद करे, इंसानियत के रास्ते पर चलते रहें, यही हिंदुस्तान की असली पहचान और ताकत है । मंजूर बैग के कहा कि देश विदेश में मशहूर नाहरशाह वली सरकार की दरगाह पर सद्भावना की चादर पेश की गई है। साथ ही कल रंग के खास मौके पर 251 किलो नुक्ती का वितरण भी किया जाएगा । दरगाह के खादिम और सेवा करने वालों को कपड़े भी भेंट स्वरूप प्रदान किये गए ।
इस मौके पर सूफी संत इदरीस बाबा,बबलू बाबा मलंग,जीतू वर्मा,पत्रकार प्रितेश जैन,रियाज़ खान,याकूब खान,यूनुस खान,गोलू पठान,रमजान भाई,सलीम पटेल,लियाकत चाचा, शाकिर अंसारी,जावेद खान,सलमान बाबा,शाहरुख बाबा,अनवर भाई, डॉ अकबर काजी,जाकिर नेता,पत्रकार कासिम बरकाती,आरिफ बरकाती,फरहान कपाड़िया सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *