मंत्री विजयवर्गीय ने बुलाई नगरीय निकायों के महापौर व उच्चाधिकारियों की बैठक

  
Last Updated:  July 20, 2024 " 07:32 pm"

प्रदेश के सभी 16 नगर निगम के महापौर, निगम आयुक्त हुए सम्मिलित।

नगरीय निकाय द्वारा स्वयं की स्कीम लागू करने के मिले अधिकार- पुष्यमित्र भार्गव ।

भोपाल : राजधानी भोपाल में शुक्रवार को प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के सभी 16 नगरीय निकायों के महापौर और उच्च अधिकारियों की बैठक आहूत की। उन्होंने मोहन यादव सरकार की योजनाओं सहित नगरीय निकायों से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी इस बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बैठक में शहर के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी।

महापौर ने बैठक में ये रखे मुद्दे :-

नगरीय निकाय द्वारा स्वयं की स्कीम लागू करने के अधिकार के संबंध में विभाग द्वारा एक खाका तैयार किया गया है इसके तहत इंदौर नगरीय निकाय स्वयं अपनी स्कीम बनाकर लागू कर सकता है इसके अधिकार को स्वीकृति दी जाए।

महापौर ने बैठक में सोलर सिटी को लेकर भी चर्चा कि जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि इंदौर शहर विगत आठ महीने से इस दिशा में कार्य कर रहा है। महापौर ने एमपीईबी की ओर से संबंधित अनुमतियों में विलंब को लेकर भी बैठक में चिंता जताई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, शहर हित में लीज रिन्यूअल और फ्री होल्ड संबंधित अधिकार आयुक्त को है इस विषय में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएं ताकि शहर के लीज संबंधित, फ्री होल्ड और रिन्यूअल के कार्य संकल्प द्वारा किए जाए इस निर्णय से नगर निगम की आर्थिक स्तिथि ठीक होगी।

⁠महापौर ने बैठक में कहा कि बढ़ते शहर और और परिसीमन को ध्यान में रखते हुए नवीन कार्मिक संरचना की मांग है और नगरीय निकाय में रिटायर्ड होने के बाद रिक्त स्थानों पर नई भर्ती की आवश्यकता है इसलिए इस दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाएँ।

⁠बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए सुझाव कि नगर निगम द्वारा संचालित एआईसीटीएसएल बस सर्विस का संचालन किसी एक्सपर्ट से करवाया जाए, पर महापौर भार्गव ने कहा कि नगर निकाय इस निर्णय के लिए स्वतंत्र है।

⁠बैठक के पूर्व प्रदेश के सभी महापौर एवं अधिकारियों द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को 11 लाख पौधरोपण के विश्व कीर्तिमान के लिए बधाई भी दी गई।

बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ निगमआयुक्त शिवम् वर्मा भी शामिल हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *