इंदौर : मंगलवार शाम से हो रही तेज वर्षा से समूचे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इसके चलते जनजीवन बुरीतरह प्रभावित हुआ। शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में भी बारिश ने भारी कहर ढाया। कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया, घरों, खेतों में पानी भर जाने से किसानों और ग्रामीणों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई। इस बारे में जानकारी मिलते ही बुधवार सुबह जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर ज़िले के विभिन्न गांवों का दौरा किया उन्होंने शिप्रा, बरलाई और सांवेर के ग्रामों में पहुँच कर हालात का जायज़ा लिया। मंत्री सिलावट घुटने तक पेंट चढ़ाकर बारिश में छाता लिए प्रभावित क्षेत्रों में गए। उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजीवन को सामान्य बनाने के सभी संभव प्रयास करें। पानी की निकासी के उचित प्रबंध करें।
मंत्री सिलावट ने कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल और पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा से भी फोन पर चर्चा की और कहा कि जहाँ कहीं से भी जलजमाव और लोगों के परेशानी में होने की सूचना मिलती है, प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने में सक्रिय होकर तत्काल कार्य प्रारंभ करे। उन्होंने नदी किनारे बसे लोगों को जरूरत पड़ने पर अन्यत्र शिफ्ट करने और उनके भोजन आदि का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।
मंत्री सिलावट भी उतरे मैदान में, शहरी व ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश से उत्पन्न हालात का लिया जायजा
Last Updated: August 10, 2022 " 02:34 pm"
Facebook Comments