इंदौर। मध्य प्रदेश वासियों को दो नई फ्लाइट की सौगात मिलने वाली है| इंदौर-ग्वालियर-मुंबई के बीच बुधवार, 31 मई से दो नई प्लाइट शुरू होने जा रही है| जो तीन दिन चलेगी। यह उड़ानें बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को छोटे शहरों में उड़ानों की संख्या बढ़ाने की केंद्र सरकार की योजना के तहत शुरू हो रही हैं।
इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 627 मुंबई से चलकर इंदौर, ग्वालियर होते हुए दिल्ली पहुंचे और फ्लाइट नंबर 628 दिल्ली से चलकर ग्वालियर, इंदौर होते हुए मुंबई जाएगी। यह उड़ानें शुरू होने से प्रदेश के दोनों शहरों के यात्रियों के लिए दिल्ली और मुंबई का सफर आसान हो जाएगा।
ऐसा होगा शेड्यूल
फ्लाइट 10.30 बजे मुंबई से उड़ान भरकर 12.15 बजे इंदौर
इंदौर से 12.50 बजे उड़ान भरकर 2 बजे ग्वालियर
ग्वालियर से 2.30 बजे उड़ान भरकर 3.30 बजे दिल्ली
जबकि दूसरी फ्लाइट सवेरे 10.50 बजे दिल्ली से रवाना होगी
11.45 बजे ग्वालियर पहुंचकर 12.15 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी
फ्लाइट 1.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर से 2.10 बजे उड़ान भरकर 3.50 बजे मुंबई पहुंचेगी