इंदौर : नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ मंदिर ट्रस्ट और भक्तों द्वारा कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब 15 और नई आॅक्सीजन उत्सर्जन मशीनों की सेवाएं मिलना शुरू हो गई हैं। सबसे पहले 17 अप्रैल को 15, फिर 21 अप्रैल को 10 और 28 अप्रैल को फिर 15 नई आक्सीजन उत्सर्जन मशीनें मंदिर ट्रस्ट को प्राप्त हो गई हैं। विधायक रमेश मेंदोला, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल एवं हितेश बिंदल ने इन मशीनों का पूजन कर इन्हे आम लोगों की सेवा के लिए मनकामेश्वर महादेव की साक्षी में समर्पित किया।
मंदिर ट्रस्ट के संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि अब मंदिर परिवार की ओर से कुल 40 आॅक्सीजन मशीने आम लोगों की सेवा में समर्पित कर दी गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के प्रयासों एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई इन सभी मशीनों की सेवाएं अब तक 57 कोरोना पीड़ित मरीजों को मिल चुकी हैं। इनमें से 45 पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं जबकि अन्य 12 मरीज अभी भी स्वास्थ लाभ प्राप्त कर रहे हैं।नई आई मशीनों कोे पहले से तैयार प्रतीक्षा सूची के आधार पर हाथों हाथ मरीजों को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद भी प्रतीक्षा सूची में पांच नाम और दर्ज हैं। मंदिर ट्रस्ट ने विजयवर्गीय के सौजन्य एवं सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
कोरोना से पीड़ित मरीजों को ये मशीनें कांटाफोड मंदिर से आधार कार्ड की छायाप्रति, कोविड टेस्ट की रिपोर्ट, डाॅक्टर या हाॅस्पिटल के अनुशंसा पत्र, मरीज की आॅक्सीमीटर से की गई जांच एवं मशीन वापस जमा करने पर डिपाॅजिट की गई 5 हजार रू. की धनराशि वापस करने की शर्त पर उपलब्ध हो सकेगी। इन मशीनों का कोई शुल्क या किराया नहीं लिया जाएगा। मशीनों का आवंटन पहले आएं पहले पाएं के आधार पर किया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी इच्छुक परिजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मंदिर पर संपर्क कर सकते है।
मनकामेश्वर कांटाफोड़ मन्दिर को मिली 15 और ऑक्सीजन मशीनें, अब कोरोना पीड़ितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं कुल 40 मशीनें
Last Updated: April 30, 2021 " 01:21 pm"
Facebook Comments