मप्र आर्ट फेस्टिवल 2025 का पहला पोस्टर खजराना गणेश के चरणों में अर्पित

  
Last Updated:  January 24, 2025 " 10:32 pm"

स्टेट प्रेस क्लब ने किया भव्य विमोचन।

इंदौर : खजराना गणेश मंदिर में मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2025 का पहला पोस्टर भगवान गणेश के चरणों में अर्पित किया गया। इसके बाद स्टेट प्रेस क्लब, अभिनव कला समाज और कला स्तंभ के संयुक्त बैनर तले इस पोस्टर का औपचारिक विमोचन किया गया।

इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, आयोजक कला स्तंभ के निदेशक पुष्कर सोनी और संस्थापिका सपना कटफार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ शहर के वरिष्ठ कलाकार, युवा रचनाकार और कला प्रेमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस मौके पर प्रवीण खारीवाल ने कहा, “यह फेस्टिवल प्रदेश की कला और संस्कृति के लिए एक प्रेरणादायक पहल है।कलाकारों को यह फेस्टिवल एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जो उनकी रचनात्मकता को नई पहचा। कला स्तंभ के पुष्कर सोनी ने बताया कि मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2025 इंदौर के ऐतिहासिक गांधी हॉल में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव आर्ट और फोटोग्राफी प्रदर्शनी, साहित्यिक गतिविधियों, क्लासिकल डांस, लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, आर्ट वर्कशॉप्स , डांस , रंगोली,मेहंदी आदि विधाओं की गतिविधियों का केंद्र बनेगा।कलाकारों को इस महोत्सव में भाग लेने केलिए कला स्तंभ की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
आयोजक सपना कटफार ने बताया, “यह फेस्टिवल कलाकारों और कला प्रेमियों को एकजुट करने का माध्यम बनेगा। हमारा उद्देश्य राज्य की समृद्ध कला और संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।”

पुष्कर सोनी ने कहा, “मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल,कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। इससे प्रदेश की कला और संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफलता मिलेगी।

आयोजकों ने कला प्रेमियों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाने में योगदान दें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *