मप्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान का अभियान स्वागत योग्य कदम- मालू
Last Updated: April 23, 2022 " 06:45 pm"
इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नें प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों की पहचान अभियान का स्वागत योग्य कदम उठाया है। खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने कहा कि, यह नागरिक सुरक्षा, शांति, सद्भाव, सामाजिक एकता, सौहार्द्र के लिए जरूरी कदम है, नागरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
श्री मालू ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि, इस अभियान को 30 अप्रेल तक ही नहीं, लगातार चलते रहना चाहिए। ऐसे लोगों को ढूंढने में बस्तियों, मदरसों और मस्जिदों में विशेष सर्च भी हो। उन्होंने मुस्लिम समाज से आग्रह किया कि ऐसे देश विरोधी और अराजक तत्वों को पुलिस के हवाले कर हर तरह से सहयोग करें, ताकि पूरे समाज का सन्देश जन जीवन में अच्छा प्रसारित हो।और अमनो-अमान कायम रहे।