राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी रुझानों में बीजेपी को बहुमत।
कांग्रेस के हाथ से फिसले दो राज्य।
तेलंगाना ने कांग्रेस को दिया दिलासा।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान काफी हद तक बता रहे हैं कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मप्र में तो दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत बीजेपी को मिलता नजर आ रहा है। कांग्रेस को इन चुनावों में करारा झटका लगा है। उसके लिए केवल तेलंगाना से राहत भरी खबर आई है, जहां उसे बहुमत मिलता दिख रहा है।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के रुझान/ नतीजे
मध्यप्रदेश
कुल सीट 230, चुनाव हुए 230
रुझान :- 230
बीजेपी – 162 पर आगे।
कांग्रेस – 65 पर आगे।
अन्य – 03
राजस्थान
कुल सीट 200, चुनाव हुए 199
रुझान :- 199
बीजेपी – 113
कांग्रेस – 71
अन्य – 13
छत्तीसगढ़
कुल सीट 90, चुनाव हुए 90
रुझान :- 90
बीजेपी – 53
कांग्रेस – 36
अन्य – 01
तेलंगाना कुल सीट 119, चुनाव हुए 119
रुझान – 119
बीआरएस – 40 पर आगे
कांग्रेस – 64 पर आगे
बीजेपी – 09 पर आगे
एआईएमआईएम व अन्य – 05