ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश स्तर पर होंगे चुनाव।
जोनल और राज्य स्तर पर की गई रिटर्निंग ऑफिसर्स की नियुक्ति।
इंदौर : कांग्रेस पार्टी अपनी युवा शाखा, मप्र युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव करवाने जा रही है। ये चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश स्तर पर होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस के चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए जोनल और राज्य स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर्स की टीम नियुक्त की गई है। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 तक चलेगी। उसके बाद सदस्यता प्रक्रिया शुरू होगी। 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को ही चुनाव लड़ने की पात्रता होगी।
Facebook Comments