इंदौर : लोकोपकार सेवा वाटिका वेलफेयर सोसायटी द्वारा 22 अप्रैल से प्रारंभ की गई मां पराम्बा भोजन प्रसादी सेवा निरंतर चल रही है। शुक्रवार को भी भोजन प्रसादी के 700 पैकेटस वितरित किए गए। इस सेवा से अब तक 4500 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। यह सेवा ऐसे लोगों के लिए शुरू की गई है, जो अपने परिजन या रिश्तेदार के उपचार हेतु शहर के किसी अस्पताल के बाहर आश्रय लिए हुए हैं। सोसायटी के 20 कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए भोजन निर्माण और उसके बाद संबन्धित अस्पतालों में पहुंच कर भोजन वितरण कर रहे हैं। यह पूरी तरह नि : शुल्क सेवा है।
सोसायटी की अध्यक्ष डाॅ. अदिति सिंघल ने बताया कि सेवा का ये अभियान विद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, एमफार सेवा के स्वामी एश्वर्यानंद सरस्वती तथा विधायक आकाश विजयवर्गीय की प्रेरणा से शुरू किया गया है।
मरीजों के परिजनों को लोकोपकार सेवा वाटिका कर रही निःशुल्क भोजन प्रसादी का वितरण
Last Updated: May 1, 2021 " 03:27 pm"
Facebook Comments