इंदौर : सदगुरु श्री नाना महाराज तराणेकर के 125 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय समारोह का समापन महानाट्य के मंचन, नाना महाराज की महाआरती और त्रिपदी गायन के साथ हुआ।
हजारों इलेक्ट्रिक दीपकों के साथ की गई महाआरती।
मंगलवार रात रेसकोर्स रोड स्थित बास्केट बॉल स्टेडियम में समारोह के अंतिम सत्र में नाना महाराज की महाआरती का भव्य स्वरूप देखते ही बन रहा था। देशभर से आए हजारों भक्तों ने इलेक्ट्रिक के दिए प्रज्वलित कर बाबा महाराज तराणेकर के साथ नाना महाराज की महाआरती को भव्य स्वरूप प्रदान किया। महाआरती के बाद त्रिपदी गायन और भजन पेश किए गए। कलाकारों के साथ श्रद्धालुओं ने भी अपने द्वार मिलाते हुए भाव भक्ति का समां बांध दिया।
महानाट्य का किया गया मंचन।
महाआरती के पूर्व महानाट्य ‘चैतन्य दर्शन’ का मंचन किया गया। नाटक के जरिए नाना महाराज के जीवन दर्शन और प्रसंगों को मंच पर साकार किया गया। करीब दो घंटे के इस नाटक को निखिल टोंगले के निर्देशन में 40 कलाकारों ने बखूबी प्रस्तुत किया।
दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह को सफल बनाने वाले सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का इस मौके पर सम्मान भी किया गया।