मुम्बई : महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। दोनों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत फिलहाल ठीक बताई गई है।
अमिताभ और अभिषेक ने ट्वीट कर दी जानकारी।
बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से खुद ट्वीट कर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। महानायक ने लिखा कि हल्के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गए। बिग बी ने बताया कि वे ठीक हैं, चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं। इसके थोड़ी ही देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट के जरिये अमिताभ और खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हल्के लक्षण पाए जाने के बाद दोनों ने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे भी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। चिंता की बात नहीं है।
घर के अन्य सदस्यों, नौकरों के भी लिए गए सैम्पल।
बताया जाता है कि बिग बी की पत्नी जया, बहु ऐश्वर्या, घर के तीन नौकर और गार्ड के भी सैम्पल लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जया और ऐश्वर्या बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बिग बी की सलामती के लिए की जा रही दुआएं।
बिग बी और अभिषेक दोनों की हालत फिलहाल ठीक है। बावजूद इसके उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआओं का सिलसिला चल पड़ा है। राजनेता, बॉलीवुड के तमाम कलाकार, अति विशिष्टजन, प्रशंसक और चाहने वाले उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने भी बिग बी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की की है।
जल्द होगा दूसरा टेस्ट।
बताया जाता है कि हल्के बुखार के बाद बिग बी और अभिषेक ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जल्द ही उनका दूसरा टेस्ट भी करवाया जाएगा। फिलहाल बिग बी और अभिषेक दोनों का ऑक्सीजन लेवल सामान्य पाया गया है। नानावटी अस्पताल सम्भवतः रविवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।
बंगले को सेनिटाइज किया गया।
इस बीच अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ व ‘जलसा’ को बीएमसी द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है।