उत्कृष्ट अधिकारी, कर्मचारी और सफाई दीदियों का किया गया सम्मान।
आत्मनिर्भर नगर निगम के दो वर्ष के कार्यकाल में इंदौर ने क्लीन, ग्रीन, सोलर व डिजिटल इंदौर को बनाने का काम किया है- महापौर।
वर्ष 2024 मार्च तक वर्ष 2022 तक के निगम बकाया का होगा निपटान।
इन्दौर : आजादी के 78 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निगम मुख्यालय परिसर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, नगर शिल्पज्ञ, कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।इस मौके पर महापौर भार्गव, आयुक्त वर्मा व अन्य अतिथियों ने निगम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 60 से अधिक अधिकारियो व कर्मचारियों को मोमेन्टो व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम परिवार के साथ ही जनप्रतिनिधियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि देश की आजादी के 78 साल बाद यदि हम सब थोड़ा पीछे मुड़कर देखें तो यह ध्यान में आता है की एक विकसित देश की गुलामी से निकलकर विकास की ओर बढ़ने वाला देश आज दुनिया की महाशक्तियों को चुनौती दे रहा है आप अगर बहुत ध्यान से देखने की कोशिश करेंगे तो दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है भारत जिसे केवल अपनी आजादी के 75 वर्षों में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा और तेजी से विकास करके दिखाया। दुनिया के कई देश जब अपना अस्तित्व ढूंढ रहे थे, अपनी आजादी के बाद भारत ने केवल 75 वर्षों में दुनिया की पांचवी महाशक्ति बनने का काम किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, जिस दिशा में हम बढ़ रहे हैं वह दिन दूर नहीं कि हम 2027 के पहले दुनिया की तीसरी महाशक्ति हो जाएंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना लेकर भारत को मजबूत करने के काम में हम सब जुटे रहें।
महापौर भार्गव ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि हमारा लक्ष्य और हमारा सपना अखंड भारत है। अखंड भारत के सपने के साथ दुनिया का सबसे विकसित देश भारत बने, उसके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि हमने जो छोटे-छोटे काम अपने हाथों में लिए हैं उनका बड़ा प्रभाव दिखे जैसे स्वच्छ भारत मिशन, स्टार्टअप, स्किल इंडिया हो अपने देश में अपनी सामरिक शक्ति बढ़ाने का काम हो। यह इंदौर का सौभाग्य है, हमारे सफाई मित्रों की मेहनत है,जनता की सहभागिता है, अपने बिहेवियर चेंज का एक भाव है कि जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा उसको पूरा करने वाला देश में यदि कोई शहर है तो वह इंदौर है। इंदौर ने पर्यावरण संरक्षण के क्रम में अपने संकल्प को पुरा करते हुए, 51 लाख पौधे लगाकर और 1 दिन में 12 लाख से अधिक पौधे लगाकर हरियाली में भी इंदौर को नंबर वन बनाने का काम किया।
महापौर भार्गव ने कहा कि 5 अगस्त 2022 के बाद तीसरी बार झंडा वंदन करते हुए मैं बहुत विश्वास के साथ आपके बीच यह कह रहा हूं कि आत्मनिर्भर नगर निगम का जो सपना हमने देखा था वह अब तेजी से पूरा हो रहा है, 2021 तक का जो ठेकेदारों का बकाया था वह हम घोषणा करके पूरा करने की स्थिति में हैं। 15 अगस्त 2024 को में एक और घोषणा कर रहा हूं कि मार्च 2025 तक 2022 तक का जितना बकाया होगा वह भी इंदौर नगर निगम चुका देगी, पूरे विश्वास के साथ मैं आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं की सफाई के जो नवाचार हमने किए हैं, क्लीन इंदौर, ग्रीन इंदौर को सोलर और डिजिटल बनाने का जो काम हमने किया है देश की पहली डिजिटल शत-प्रतिशत डिजिटल नगर निगम बनाने का जो संकल्प हमने लिया है इस आधार पर आठवीं बार भी इंदौर देश में सफाई में नंबर वन आएगा,सफाई मित्रों की मेहनत के कारण आएगा। आज हमने अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्थाओं को आगे बढ़ते हुए जो हमारा बीआरटीएस कॉरिडोर सिलिकॉन सिटी से शुरू होकर राजीव गांधी चौराहा और राजीव गांधी से शुरू होकर निरंजनपुर तक जाता था उसको बढ़ाने की घोषणा करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट अब निरंजनपुर से 7 किलोमीटर आगे मांगलिया टोल तक भी हमारी बीआरटीएस की बसें आना और जाना करेंगी।महापौर बस पास की योजना में हमने कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी शामिल किया है। मुझे विश्वास है कि अगली 15 अगस्त पर जहां हम खड़े हैं वहां इंदौर नगर निगम का भव्य और दिव्य भवन बनने का काम शुरू हो चुका होगा। इंदौर में अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग भागों में कचरा सफाई कलेक्शन और सेग्रीगेशन के लिए सेंटर्स बनाने का काम शुरू हो चुका होगा, मैंने एक बात कही थी कि इंदौर को बस्ती से बिजनेस सेंटर और मोहल्ले से मॉल वाला शहर बनाने का काम करेंगे। हुकुमचंद मिल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मुझे विश्वास है अगली 15 अगस्त तक वहां भी निर्माण का काम शुरू हो जाएगा, यह असंभव लगने वाला काम इंदौर नगर निगम ने संभव कर कर बताया है।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ लेते ही कई ऐसे काम इंदौर के लिए हुए जिन्होंने इंदौर की तस्वीर बदलने का काम किया है। चाहे हुकुमचंद मिल का निर्णय हो या टीडीएस पॉलिसी लोगों तक पहुंचाने का काम हो । 12 तारीख को मुख्यमंत्री ने इंदौर शहर के बने हुए पोर्टल को मध्य प्रदेश के लिए लागू किया और इंदौर के 12 हितग्राहियों को अपना टीडीएस सर्टिफिकेट दे भी दिया है।
कार्यक्रम में महापौर, निगमायुक्त व अन्य अतिथियों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।