इंदौर : मॉर्निग वॉक के दौरान महिला से पिस्टल अड़ाकर चेन लूट करने वाले 02 आरोपियों को थाना पलासिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों से सोने की चेन, देशी पिस्टल और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल (कुल मश्रुका कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए) जब्त की गई है।
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत कल्पना लोक कॉलोनी के बगीचे में दिनाँक 04/06/25 को सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को पिस्तौल दिखाकर गले में पहनी हुई सोने की चेन लगभग डेढ तोला वजनी लूट ली थी और बुलेट मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। भागने के दौरान आरोपीगण की घटना में प्रयुक्त पिस्टल की मैग्जीन घटनास्थल पर गिर गई थी, जिसे पुलिस थाना पलासिया ने अपराध पंजीबध्द कर जांच में लिया था।
पकड़े गए आरोपियों के नाम (1) मिथुन बर्डे उम्र 34 साल व
(2) विशाल जाटव 19 साल दोनों निवासी ओम साइ विहार कॉलोनी बिचोली मर्दाना इंदौर होना बताए गए। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।