इंदौर : ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में 02 आरोपी पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से लगभग 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख 60 हजार रुपए) बरामद की गई।पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध 03–03 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।मुखबिर की सूचना पर मल्हारगंज क्षेत्र के शारदा कन्या विद्यालय के पीछे नाले किनारे से मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पप्पू चौहान निवासी बड़ा गणपति, इंदौर व नवीन सक्सेना निवासी छोटा बांगड़दा, इंदौर होना बताया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मल्हारगंज, इंदौर पर अपराध धारा 8/21, एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments