इंदौर : ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) एवं 02 मोबाइल( कीमत करीब 1 लाख रुपए) बरामद किए गए हैं।
आरोपियो ने पूछताछ में अपने नाम 1.महेश पिता उमराव पंवार निवासी विधायक नगर, पंवासा मक्सी रोड उज्जैन और 2. पप्पू पिता स्व. मोहनलाल चौहान निवासी सुभाष मार्ग जनता कॉलोनी बड़ा गणपति, मल्हारगंज इंदौर का होना बताया। आरोपियो ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी मादक पदार्थों की तस्करी करना स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इन्दौर पर धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Facebook Comments