मैने पार्टी हाइकमान से कभी नहीं कहा कि मै चुनाव नहीं लड़ना चाहता, ये बात पता नहीं कहां से आई। मैं चुनाव लड़ने के लिए हमेशा तत्पर हूं। मालवा की जिस भी सीट से पार्टी कहेगी मैं चुनाव लड़ूंगा। ये बात बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही। वे शनिवार शाम इंदौर में चुनाव को लेकर स्थापित पार्टी के मीडिया सेंटर के उदघाटन के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। अपने बेटे आकाश के चुनाव लड़ने को लेकर उनका कहना था कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। टिकट वितरण से असंतुष्ट कुछ वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने की बातों को उन्होंने अफवाह बताया। सीएम शिवराज के साले संजय सिंह के कांग्रेस का हाथ थामने के बारे में कैलाशजी का कहना था कि वे बीजेपी में किसी पद पर नहीं थे। किसी का रिश्तेदार किसी अन्य पार्टी में जाना कोई असामान्य घटना नहीं है। राहुल गांधी के कमलनाथ को कमल कहकर बुलाने को उन्होंने संस्कारों की कमीं का परिचायक बताया। राहुलजी की तुलना चावी वाले घोड़े से करते हुए कैलाशजी ने कहा कि घोड़ा उतना ही चलता है जितनी चावी की क्षमता होती है। दिग्विजय सिंह को लेकर उनका कहना था कि वे कांग्रेस के ईमानदार सिपाही हैं। कांग्रेस ने दरकिनार कर उन्हें अपमानित किया है। प्रेमचंद गुड्डू के बीजेपी में आने के बारे में कैलाशजी ने कहा कि वे कांग्रेस में लंबे समय से घुटन महसूस कर रहे थे। इंदौर की सीटों को लेकर ताई- भाई के टकराव संबंधी खबरों को उन्होंने बकवास कहकर खारिज किया। राम मंदिर के निर्माण को लेकर आरके सिन्हा के संसद में प्राइवेट बिल लाने के एलान पर भी कैलाशजी ने अपनी बात रखी। उनका कहना था कि सिन्हाजी का ये निर्णय साहसिक है।
मालवा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार- कैलाशजी
Last Updated: November 3, 2018 " 02:56 pm"
Facebook Comments