मासिक स्वच्छ वार्ड रैंकिंग स्पर्धा में छह वार्डों को किया गया पुरस्कृत

  
Last Updated:  December 30, 2022 " 08:47 pm"

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता सम्मान समारोह।

समस्त पार्षद आगामी माह में स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता में हो सम्मिलित- महापौर।

स्वच्छ टेकनोलॉजी के तहत किचन एवं बाथरूम के पानी को फिल्टर कर करेंगे उपयोग। झाड़ू के स्थान पर मेकेनिकल मशीन से होगी सफाई।

इंदौर : भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 के तहत निर्धारित मापदंड के अनुसार निगम द्वारा विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छ वार्ड रैकिंग व स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव और एमआईसी सदस्यों द्वारा प्रीतमलाल सभागृह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, राजेन्द्र राठौर, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा मामा, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जैन, पार्षद कंचन गिदवानी, सुरेश कुरवाडे, रूपाली पेढारकर, शिखा दुबे, पूजा पाटीदार, पंखुडी जैन, संध्या यादव, मुद्रा शास्त्री, कमल लडढा, निशा देवलिया, योगेश गेंदर, राजीव जैन, अन्य पार्षदगण, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सचिव राजेन्द्र गरोठिया, बडी संख्या में रहवासी संघ, हॉस्पिटल, शासकीय कार्यालय, स्कूल, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मौके पर कहा कि शहर के समस्त वार्ड स्वच्छ व सुंदर हो इस उददेश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सभी वार्डो के पार्षदों के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व सीएनजी प्लांट के निरीक्षण के दौरान स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। इसी क्रम में नवम्बर व दिसम्बर 2022 के स्वच्छ वार्ड रैकिंग में चयनित वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उददेश्य समस्त वार्डो का समान स्तर पर विकास किया जाना है।

सरकारी,व्यापारिक संस्थान, स्कूल, अस्पताल भी सम्मानित।

महापौर भार्गव ने कहा कि स्वच्छ रैकिंग प्रतियोगिता के तहत माह अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर नवम्बर व दिसम्बर 2022 के रहवासी संघ, हॉस्पिटल, शासकीय कार्यालय, स्कूल, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी सम्मनित किया गया है, इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में लगातार 6 बार नंबर वन शहर बना है, इसी प्रकार से इंदौर आप सभी के सहयोग से सातवी बार स्वच्छता का आसमान छुएगा।

प्रवासी भारतीयों का करें स्वागत।

महापौर ने कहा कि आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया आदि महाआयोजन इंदौर में होने वाले है, इसके लिए आप सभी अतिथि देव भव की भावना से प्रवासी भारतीय अतिथियों के स्वागत में सभी सहभागी बने। इसके साथ ही आप सभी 8 जनवरी को स्कीम नंबर 113 में आयोजित वृहद पौधारोपण तथा दिनांक 9 जनवरी 2023 में शहर के 51 चौराहो पर विशेष साज-सज्जा कर प्रवासी भारतीयों का स्वागत करें। शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से चलाए जा रहे थू-थू अभियान में भी सहयोग करें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगरीय निकायों से उचित कार्यवाही में सहयोग हेतु विस्तृत दस्तावेज तैयार कर निकायों में कार्यरत अशासकीय संगठनों,संस्थाओं, निकाय कर्मियों का मार्गदर्शन करने हेतु एक समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा वार्ड निरीक्षण के बाद 10 पेरामीटर्स (बिन्दुओं) पर अंक प्रदान कर संबंधित वार्ड की निरीक्षण रिपोर्ट कार्यालय, स्वच्छ भारत मिशन, नेहरू पार्क में महापौर व निगम आयुक्त को प्रस्तुत की गई, जिसके आधार पर माहवार वार्ड रैंकिंग विवरण निम्नानुसार है –

मासिक स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता।

नवम्बर 2022

वार्ड 27 मुन्नालाल यादव,
वार्ड 44 निशा रूपेश देवलिया,
वार्ड 72 श्री योगेश गोविंद गेंदर।

दिसम्बर 2022

वार्ड 32 राजेन्द्र राठौर,
वार्ड 66 कंचन गिदवानी,
वार्ड 29 पूजा पाटीदार ।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इन्क्यूबेशन सेंटर, स्टार्ट अप स्कूल, कॉलेज, एन.जी.ओ., समस्त तकनीकि संस्थानों एवं सिटीजन समूहों की स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत बैठक आयोजित की गई थी। समस्त संस्थानों से स्वच्छता से संबंधित इनोवेटिव तकनीकि समाधानों और विचारों को लेकर आयोजित स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज अंतर्गत 4 विभिन्न केटैगरी क्रमशः 1. सोशल इन्क्लूजन, 2 जीरो डम्प 3. प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं 4. पारदर्शिता आदि में प्रस्ताव देने को कहा गया था। कुल 47 प्रस्ताव प्राप्त हुए। स्क्रूटनी उपरांत 47 प्रस्तावों में से 14 प्रस्तावों को स्वच्छता संबंधी तकनीकि समाधान के प्रेजेंटेशन के लिए गठित चयन समिति को भेजा गया। स्वच्छता संबंधी तकनीकि समाधान प्रेजेंटेशन के उपरांत मुख्य तीन प्रस्तावों का चयन किया गया। स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज में आर्क रोबोटिक्स को प्रथम पुरस्कार राशि रूपये 51 हजार का चेक, एक्स्ट्रा वॉटर अमित कुमार मारवाह को द्वितीय पुरस्कार राशि रूपये 31 हजार का चेक, मितुल जैन राज रतन एवं अंशुल खंडेलवाल एआयएम इंटरप्राइजेस को तृतीय पुरस्कार रूपये 21 हजार का चेक, प्रशस्ति पत्र और मोमेटो देकर सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल ने बताया कि भारत सरकार के आवासऔर शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 के सिटीजन वॉईस घटक के तहत मासिक स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन निकाय स्तर पर किए जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। उक्त प्रतियोगिता में मुख्यतः सिटीजन फीडबैक, सिटीजन एंगेजमेंट, नागरिक अनुभव स्वच्छता एप नवाचार, आपदा प्रबंधन उपघटकों को समाहित किया गया है।इनमे अपेक्षित गतिविधियाँ करने और उनके साक्ष्य अपेक्षित स्वरूप में उपलब्ध कराने पर नगरीय निकायों के लिए कुल 185 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी के अंतर्गत अपने क्षेत्रों में स्वच्छता रखने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार, सौंदर्यीकरण और नागरिकों का सहयोग चाहा गया था।

इन संस्थानों को किया सम्मानित।

माह अगस्त 2022।

होटल- श्रीमाया।
स्कूल- अहिल्या आश्रम।
हॉस्पिटल- सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल।
रहवासी संघ- लोकमान्य नगर ।
शासकीय कार्यालय- कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर।
मार्केट एसोसिएशन- रणजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र।

माह सितम्बर 2022

होटल- होटल रेडिसन।
स्कूल- सत्य सांई विद्यालय।
हॉस्पिटल- बॉम्बे हॉस्पिटल।
रहवासी संघ- बीएसएफ।
शासकीय कार्यालय- शाासकीय अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय।
मार्केट एसोसिएशन- अन्नपूर्णा मार्केट।

माह अक्टूबर – 2022

होटल- होटल एसेन्शिया।
स्कूल- लोकमान्य विद्या निकेतन।
हॉस्पिटल- कोकिला बेन हॉस्पिटल।
रहवासी संघ- कासा ग्रीन्स।
शासकीय कार्यालय- एमपीईबी स्कीम नंबर 78 अरण्य नगर।
मार्केट एसोसिएशन- खजराना गणेश मंदिर मार्केट।

माह नवम्बर- 2022

होटल- होटल मेरियट।
स्कूल- चोइथराम।
हॉस्पिटल- डॉ. बी.बी. गुप्ता वार्ड 22 ।
रहवासी संघ- विक्टोरियर अर्बन
शासकीय कार्यालय- एआईसीटीसीएल सिटी बस इंदौर।
मार्केट एसोसिएशन- मेघदूत चाट चौपाटी ।

माह दिसम्बर 2022।

होटल- होटल बीसीसी।
स्कुल- सेन्ट रैफल्स।
हॉस्पिटल- ज्यूपिटर हॉस्पिटल।
रहवासी संघ- परमाणु नगर।
शासकीय कार्यालय- एमपीएसआईडीसी कार्यालय।
मार्केट एसोसिएशन- 56 दुकान मार्केट।

इन सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *