इंदौर : जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु माह अप्रैल एवं मई 2021 में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना से होने पर आश्रितों को “मुख्यमंत्री कोविङ-19 अनुकंपा नियुक्त योजना के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक् आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन ने अनुकंपा नियुक्ति हेतु विभिन्न विभागों से प्राप्त 27 प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशीलता के साथ उक्त योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र आश्रितों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके इसका हमें व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना है। उन्होंने सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को आगामी दस दिन अर्थात 25 जून तक योजना अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों पर कार्रवाई कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर जैन ने कहा कि नियत की गई समय-सीमा के अंतर्गत प्रकरणों पर कार्रवाई कर आश्रितों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
अपर कलेक्टर पवन जैन ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना के अंतर्गत शासकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों की कोविड-19 से मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निेर्देश दिये कि उक्त योजना अंतर्गत भी 25 जून तक सभी पात्र परिजनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत पात्र आश्रितों को 25 जून तक मिलेंगे नियुक्ति पत्र
Last Updated: June 15, 2021 " 08:09 pm"
Facebook Comments