प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे करेंगे हादसे की जांच।
हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया ऐलान।
हादसे की जिम्मेदारी तय कर दोषियों को करेंगे दंडित।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर दुःख जताया है। उनका कहना है कि सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया। 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। घायलों का तुरंत नजदीक के अस्पतालों में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीमें तैनात की गई हैं। घटना की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे लेकिन पहली प्राथमिकता राहत व बचाव कार्य के साथ घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराना है।
घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में हादसे की जांच प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे करेंगे। इसके अलावा हादसे को लेकर आपदा प्रबंधन लिए कमेटी का गठन किया गया है। एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में एसीएस अजीत केसरी, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, नीरज मंडलोई, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार और एडीजी पुलिस आलोक रंजन को लिया गया है। यह कमेटी हादसे को लेकर आपदा प्रबंधन को सुनिश्चित करेगी।
हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की भी घोषणा की है। घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं।
सतत कर रहे मॉनिटरिंग।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिंदवाड़ा जिले का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। वे हरदा हादसे में राहत और बचाव कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।