इंदौर : सुर साम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर ने देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे। लता दीदी ने फेसबुक पर लिखा है कि “महारानी अहिल्यादेवी होलकर बहुत बड़ी शिवभक्त थीं। उन्होंने हरिद्वार, काशी विश्वनाथ आदि धार्मिक स्थलों को संवारा। कई बांध, घाट, तालाब बनवाए।
लता दीदी ने लिखा है कि मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म इंदौर में हुआ। ऐसी महान स्त्री शक्ति (अहिल्याबाई ) को मैं कोटी- कोटी प्रणाम करती हूं।”
बता दें कि देवी अहिल्याबाई होलकर की सोमवार 31 मई को जयंती थी। उन्हें प्रणाम करने के लिए सांसद शंकर लालवानी सहित कई नेता, समाजसेवी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी राजवाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान पहुंचे। सोशल मीडिया पर भी देवी अहिल्याबाई की जयंती पर उन्हें वंदन करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
Facebook Comments