मैरिज गार्डन एसोसिएशन ने शादियों में मेहमानों की संख्या बढाकर 250 करने की मांग की, मोघे को सौंपा ज्ञापन

  
Last Updated:  April 1, 2021 " 09:09 pm"

इंदौर : मैरिज गार्डन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में हम भी सरकार के साथ हैं, परंतु जिस प्रकार से शादी के कार्यक्रमों में संख्या 50 कर दी गई है उसे बढ़ाकर 250 किया जाना चाहिए। जहां तक लॉक डाउन के दिवस का सवाल है यदि उस दिवस में हमने कोई शादी बुक की है एवं उसका एडवांस भी लिया है।अगर व्यक्ति उस तारीख को आगे बढ़ाता है तो एडवांस का अमाउंट हम उस तारीख में एडजस्ट करने के लिए तैयार हैं। जहा तक कोरोना काल का सवाल है, पिछले वर्ष जब-जब प्रशासन और सरकार को हमारे परिसर की आवश्यकता लगी हमने उपलब्ध कराया है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए हम सरकार व प्रशासन के साथ हैं परंतु हमारी समस्या यह है कि हमारे स्थाई खर्चे जिसमें लाइट बिल, किराया,मेंटेनेंस व कर्मचारियों को तनख्वाह हमारे ऊपर निरंतर लागू रहती है। आर्थिक रूप से पिछले वर्ष हम सभी को काफी नुकसान सहन करना पड़ा है। अभी कुछ दिनों से ही शादियों के लिए गार्डन बुक होना शुरू हुए थे और कोरोना का कहर वापस आ गया, जिससे प्रशासन ने पहले शादियों में उपस्थिति की संख्या 200 की और वर्तमान में 50 कर दी है। इतने बड़े गार्डन में 50 लोगों का कार्यक्रम कोई भी व्यक्ति नहीं करता है।सो हम सभी लोग आपके माध्यम से यह मांग करते हैं कि 50 लोगों की जगह शादी में उपस्थिति की संख्या कम से कम ढाई सौ की जानी चाहिए। कोविड-19 सुरक्षा की दृष्टि से सारी गाइडलाइन का पालन हम सभी पदाधिकारी करने को तैयार हैं। श्री मोघे ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों की समस्या को सुना। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि इस विषय को लेकर वे संबंधित मंत्री से बात करेंगे और उचित रास्ता निकालेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *