मॉडल युवतियों के पोर्न वीडियो एडल्ट साइट्स पर डालनेवाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  August 11, 2020 " 09:09 am"

इंदौर : वेब सीरिज का झांसा देकर मॉडल युवतियों के आपत्ति जनक वीडियो बनाकर पोर्न साइट्स पर अपलोड करने वाले मुख्य आरोपी ब्रजेन्द्र सिंह को पुलिस की सायबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राज्य सायबर सेल इंदौर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी  ब्रजेन्द्र सिंह के अपने भाई व अन्य साथियों के साथ इंदौर में आने और अपनी जमानत के प्रयास की सूचना मुखबिर से मिली थी। मुखबिर ने आरोपी के मयुर हॉस्पिटल पर किसी से मिलने की भी खबर दी थी। इस सूचना पर साइबर  पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ सोनू पिता कमलसिंह गुर्जर को बताए गए स्थान से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसके द्वारा पीड़िता की एडल्ट वीडियो वेब सीरीज के लिए बनवाना कबूल किया। उसने इस गोरखधंधे में इंदौर से लेकर माया नगरी मुम्बई तक के लोगों का शामिल होना बताया।

दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार।

इसके पूर्व सायबर सेल ने इसी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके नाम मिलिंद डावर और अंकित सिंह चावडा हैं।इनके द्वारा एरोड्रम क्षेत्र के फार्म हाउस पर मॉडल की अश्लील फिल्म बनाई गई थी।

मुम्बई से संचालित होता है, पोर्न फिल्मों का कारोबार।

आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि मुम्बई में बैंठे कथित अशोक सिंह व विजयानंद पाण्डेय पूरे देश में अश्लील फिल्म बनाने का यह गौरखधंधा संचालित कर रहे हैं। पोर्न बेव साईट्स, एडल्ट बेव साईट्स, ओटीटी प्लेटफार्म पर इन अश्लील फिल्मों का लाखों रुपए में सौदा होता हैं।

फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हैं आरोपी।

आरोपी मिलिंद डॉवर इंदौर मेें होने वाले फैशन शो और विज्ञापन फिल्मों के लिए भी बैकग्राउंड आर्टिस्ट एवं कास्टिंग का काम कर चुका है। आरोपी मिलिंद डावर अपना व्यवसाय एमडीएफएम मॉडलिंग ऐजेंसी के नाम से चलाता था। आरोपी अंकित चावडा एनएमएच फिल्म प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन आपरेटर के पद पर काम करता है। आरोपी बडी बडी फिल्म प्रोडक्शन कम्पनियों जैसे टी-सीरिज एवं अल्ट बालाजी में काम दिलाने के नाम पर एडल्ट वेब सीरिज बनवाता था। इंदौर से लेकर माया नगरी मुम्बई तक इन आरोपीयों का नेटवर्क फैला हुआ है।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फिल्म को बनाने में डायरेक्टर ब्रजेन्द्र गुर्जर, राजेश गुर्जर, अंकित चावडा, मिलिंद डाबर सुनिल जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पाण्डेय, अजय गोयल, गजेन्द्र सिंह व अन्य लोगों का सहयोग रहा हैं। इसी आधार पर ब्रजेन्द्र सिंह को पकड़ा गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *