इंदौर : नगर निगम में चल रहे टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर वरिष्ठ बीजेपी नेता कृष्णमुरारी मोघे और प्रदेश वार्ताकार जेपी मूलचंदानी ने वैक्सीन का दूसरा याने बूस्टर डोज लगवाया।
मोघे ने इस मौके पर लोगों से आग्रह किया कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना से बचाव का यही स्थायी उपाय है।
मीडियाकर्मियों को वितरित की पीपीई किट।
मोघे व मूलचंदानी ने वैक्सिनेशन सेंटर कवरेज के लिए पहुंचे मीडिया कर्मियों को पीपीई किट वितरित की। उन्होंने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे कवरेज के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और जहां तक संभव हो पीपीई किट पहनकर ही अपनी जिम्मेदारी को अंजाम दे।
इस मौके पर बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद थे।
Facebook Comments