इंदौर: बीजेपी के मोटा भाई याने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोचा भी नहीं होगा कि मप्र के सबसे बड़े शहर इंदौर में उनकी फजीहत हो जाएगी। शनिवार को पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान का आगाज़ करने इंदौर आये अमित शाह के कार्यक्रम में डेढ़- दो हज़ार कार्यकर्ता मुश्किल से जुट पाए ।यही नहीं रोड शो के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी की गई वो भी 4 मिनट में खत्म हो गई। सीएम शिवराज की मौजूदगी भी भीड़ जुटाने में असफल रही।
बीजेपी की स्थानीय ईकाई बीते कई दिनों से अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी में जुटी थी । दावा किया जा रहा था कि ये एक ग्रैंड शो होगा। कार्यक्रम स्थल और जिन रास्तों से शाह गुजरने वाले थे उन्हें झंडे, बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया था। इंदौर की 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा है ऐसे में उम्मीद यही जताई जा रही थी कि अमित शाह का रोड शो ऐतिहासिक होगा पर हक़ीक़त बिल्कुल उलट नज़र आई। आम जनता की भागीदारी तो दूर की बात पार्टी कार्यकर्ता भी पर्याप्त संख्या में नहीं जुट पाए। अमित शाह को इंदौरी पोहे- जलेबी का स्वाद चखाने के साथ व्यापारियों से मिलवाने की भी योजना थी पर सारे इंतजाम धरे रह गए। बेहद कम भीड़ जुटने से हताश पार्टी नेताओं ने चंद मिनटों में ही रोड शो खत्म कर शाह को अगले कार्यक्रम के लिए रवाना कर दिया । यहां के दशहरा मैदान पर कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था वहां भी हालात अलग नहीं थे।खाली कुर्सियां सम्मेलन के फ्लॉप होने की गवाही दे रहीं थी।जैसे- तैसे अमित शाह का भाषण करवाकर कार्यक्रम खत्म कर दिया गया। बीते 15 वर्षो में बीजेपी की इतनी बुरी हालत नज़र नहीं आयी। अब तो चुनाव का एलान भी हो चुका है ऐसे में बीजेपी के लिए लोगो की नाराजगी को दूर करना बड़ी चुनौती है।
मोटा भाई का फ्लॉप शो, चार मिनट में हुआ खत्म
Last Updated: October 10, 2018 " 04:26 pm"
Facebook Comments