इंदौर: एमजी रोड स्थित एक शोरूम पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाश नकदी सहित लाखों के मोबाइल ले उड़े ।
चोरी की ये वारदात टीआई मॉल के पास इंस्पायर शोरूम में हुई । बुधवार-गुरुवार रात नकाबपोश बदमाश शटर उचकाकर शोरूम में घुसे और तीन लाख ₹नकद सहित कई मोबाइल ले उड़े ।चोरी हुए मोबाइल भी लाखों ₹ कीमत के थे ।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है ।शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं
Facebook Comments