लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
इंदौर : मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को तिलक नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को को 24 घंटे के अंदर धर – दबोचा गया। उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमत लगभग 90 हजार रुपए जब्त की गई।
ये था मामला :-
पुलिस थाना तिलक नगर पर दिनांक 10.11.2024 को फरियादी महिपाल पिता खरताराम उम्र 23 साल निवासी निवासी उज्जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह उज्जैन निवासी होकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। किसी परिचित से मिलने इंदौर आया था । दिनांक 09.11.2024 को वर्ल्ड कप चौराहे से स्कीम नंबर 140 तरफ फोन पर बात करते हुए पैदल-पैदल जा रहा था, उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर अज्ञात दो व्यक्ति आए और उसका मोबाइल झपटकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर पर अपराध धारा 304 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी ने गाड़ी का नंबर देख लिया था लेकिन एक अल्फाबेट (वर्ण)मिलान नहीं होने पर जानकारी प्राप्त नहीं हो रही थी। इस पर तिलक नगर पुलिस ने अन्य अक्षरों को मिलाकर कई मोटरसाइकिल ट्रेस की। इसी के साथ cctv फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर – दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल छीनने का अपराध करना कबूल कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ये हैं आरोपियों के नाम।
पप्पू बड़गुड़िया उम्र 35 साल निवासी नेमावर रोड इंदौर,
गणेश नाथ, उम्र 22 साल,निवासी नेमावर रोड इंदौर ।