मोबाइल व नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपी 24 घंटे में धराए

  
Last Updated:  October 1, 2021 " 05:12 am"

इंदौर : जबरन कॉलोनी में घर से मोबाइल व नकड़ी चोरी करने वाले आरोपी 24 घण्टे में पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल व 6000 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

ये था मामला।

पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 30.09.2021 को फरियादी हर्ष पिता राजेश वर्मा उम्र 18 साल नि.225 मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाश उसके घर से मोबाइल व 7500 रूपये नकदी चुरा ले गए हैं। इस दिशा में जांच- पड़ताल के दौरान पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पूछने पर उसने राज वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 21 साल नि. जबरन कॉलोनी इंदौर होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना कबूला।इस पर पुलिस ने रोहित पिता रतन सिंह सिंगारे उम्र 19 साल निवासी आईडिय़ा मल्टी द्वारिकापुरी इन्दौर व आदर्श पिता सुरेन्द्र वर्मा उम्र 24 साल नि. जबरन कॉलोनी इंदौर को भी धर- दबोचा। आरोपी राज से एक मोबाइल, आरोपी रोहित से नकद रूपए 4010 व आरोपी आदर्श से 1990 रूपए जप्त किए ।
उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रावजी बाजार थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर, उनि.सीमा धाकड़, का. उनि. संतराम सिंह परिहार, प्रआर. किशोर, आर.धर्मेन्द्र पाठक, आर. जबर सिंह, आर. रविन्द्र, आर. तरसेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *