यातायात और पार्किंग समस्या को लेकर महापौर ने व्यापारिक संगठनों के साथ की चर्चा

  
Last Updated:  June 19, 2024 " 07:56 pm"

व्यापारिक एसोसिएशन ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर दिए सुझाव।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सिटी बस कार्यालय पर इंदौर शहर को बेहतर यातायात और पार्किंग व्यवस्था प्रदान करने को लेकर ट्रैफिक और राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, राकेश जैन, अन्य जनप्रतिनिधि, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, वैभव देवलासे एवं यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं और व्यापारिक क्षेत्रों में पार्किंग के मुद्दों पर सार्थक चर्चा करना था।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर में यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है। इसे सुधारने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम इंदौर को यातायात प्रबंधन में नंबर वन बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। इस संबंध में शहर के प्रमुख व्यावसायिक संगठनों के साथ मिलकर व्यापारिक क्षेत्रों में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में गहन चर्चा की गई, जिसमें जेल रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में जिला कोर्ट के पास पार्किंग की व्यवस्था करने और सराफा के लिए खजूरी बाजार में पार्किंग की व्यवस्था करने के सुझाव आए हैं। इससे न केवल बाजार का संचालन सुचारू होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक और पार्किंग की स्थिति भी सुधर सकेगी। बैठक में यह भी सुझाव आया कि व्यापारिक क्षेत्रों में माल लोड और अनलोड करने वाले वाहनों का कार्य रात में किया जाए, ताकि दिन में ट्रैफिक का दबाव कम हो और यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन सुझावों पर अमल करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और शहर के समग्र विकास के लिए यह बेहद आवश्यक है कि यातायात और पार्किंग संबंधी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए। इस बैठक में इंदौर के यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाया गया है। हमें विश्वास है कि शहर के नागरिकों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *