युवक- युवती को अर्द्धनग्न अवस्था में थाने लाए जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, एसपी रीवा से तलब की रिपोर्ट

  
Last Updated:  June 24, 2021 " 06:08 pm"

भोपाल : रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात खडी बस में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती को पुलिस अर्धनग्न अवस्था में ही थाने ले गई। यही नहीं, इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया गया। इस मामले में खुद संज्ञान लेकर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, रीवा से तीन दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी आदेश दिए हैं कि एसपी रीवा मामले की स्वयं जांच करें और तीन दिन में रिपोर्ट आयोग को भेजें।

बता दें कि रीवा जिले के शाहपुर कस्बे में बीते मंगलवार की देर रात एक खडी बस में युवक और युवती के होने की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची। बस में चालक सहित एक युवक और युवती मिले। पुलिसकर्मी ने युवती के साथ बेहद अपशब्दों (अश्लील भाषा) का प्रयोग किया। इसके बाद उन्हें अर्धनग्न हालत में थाने ले आए। युवती मिन्नतें करती रही, कि उसे पूरे कपडे पहनने दिए जाए, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी बदतमीजी करते हुए उसका वीडियो बनाता रहा। इस घटना के मीडिया में वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। मानवाधिकार आयोग ने इसका संज्ञान लिया और एसपी रीवा से जांच कर रिपोर्ट तलब की है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *