इंदौर : सीसीटीवी कैमरे फिर पुलिस के मददगार बनें। लड़का लड़की को डरा धमका कर उनसे मोबाइल व रुपए वसूलने की वारदात का, पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने 12 घंटे में खुलासा करते हुए 2 शातिर बदमाशों को उनके 2 नाबालिग साथियों के साथ गिरफ्तार किया।
ये था मामला।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र के तहत केशर बाग ब्रिज के पास दिनांक 04.08.2021 को शाम के समय बारिश से बचने के लिए एक लड़का अपनी दोस्त के साथ साइड में खड़े हुए था। उन्हें अकेला खड़ा देखकर वहां से निकलने वाले 4 बदमाश उनके पास आए और उन्हें डरा धमका कर उनसे उसका मोबाइल व कुछ रुपए छीनकर भाग गए थे। फरियादी शोर्यप्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाना राजेंद्र नगर में करने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र नगर अमृता सोलंकी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर फरियादी के बताएं हुलिए के अनुसार थाना क्षेत्र घटनास्थल के आसपास व अन्नपूर्णा तक के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया जिसमें चार कम उम्र के संदिग्ध बदमाश नजर आए। पुलिस द्वारा जानकारी निकालने पर आरोपियों की पहचान पप्पू पिता ईश्वर नि अहिरखेड़ी मल्टी इंदौर, संतोष पिता रूपसिंह नि अहिरखेड़ी मल्टी इंदौर तथा उनके दो नाबालिग साथियों के रूप में हुई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से 12 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया। पकड़े गए आरोपी संतोष व पप्पू आदतन अपराधी हैं जिसमें से संतोष कुछ समय पहले ही हत्या के प्रयास के अपराध में जमानत पर छूटकर आया है। पप्पू के विरुद्ध भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं जिनके बारे में और जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।