इंदौर : महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर परिसर , आध्यात्मिक साधना मंडल एवं तरुण मंच द्वारा दिवाली के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर सुंदर , आकर्षक और सामाजिक संदेश देने वाली रंगोलियां बनाई । श्री गणेश , महालक्ष्मी, श्री विट्ठल की रंगोली तो देखते ही बन रही थी। महिलाओं के सम्मान की रक्षा और बिगडते पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश भी रंगोली के माध्यम से दिया गया । प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों के साथ ही 80 वर्ष तक के बुजुर्ग भी शामिल थे । महिलाओं के साथ इस वर्ष की प्रतियोगिता में पुरुष प्रतिभागियों की उल्लेखनीय हिस्सेदारी रही।
आयोजन समिति की शुभा देशपांडे ने बताया कि दिवाली के अवसर पर घर को रंगोली से सजाने की परंपरा को प्रोत्साहन देने एवं इस कला से युवा पीढी को अवगत कराने के लिए यह स्पर्धा आयोजित की जाती है। स्पर्धा का ये छटा वर्ष है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन निर्णायक तुषारिका ताम्रकर और मनीष रत्नपारखी ने विजेताओं की घोषणा की । रंगोली की फ्री हेंड श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अमृता शर्मा , द्वितीय पुरस्कार रजनी डिंडोरकर एवं तृतीय पुरस्कार रागिनी बापट को दिया गया । संस्कार भारती रंगोली की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रमिला प्रमाल , द्वितीय पुरस्कार मानसी बेहरे व तृतीय पुरस्कार मेधा जोशी को दिया गया। इसी तरह बिन्दी वाली रंगोली की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अविधा देशमुख , द्वितीय पुरस्कार नन्दिता जोशी व तृतीय पुरस्कार अरुंधती सोमण को मिला। पुरुष प्रतिभागियों के लिए विशेष पुरस्कार व सभी प्रोतिभागियों के लिए प्रोत्साहन पुरस्कारों की घोषणा भी आयोजकों द्वारा की गई ।
रंगोली से प्रथम देव को साकार करने वाली अमृता को मिला प्रथम पुरस्कार
Last Updated: October 28, 2019 " 12:30 pm"
Facebook Comments