काम दमदार-सोच ईमानदार, मधु वर्मा ही इस बार।
इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार चाहती है राऊ की जनता
इंदौर : गुरुवार को शुभ मुहूर्त में भाजपा के राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा ने अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने के बाद वे क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंच गए। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता नारा दे रहे हैं, “काम दमदार है, सोच ईमानदार है, मधु वर्मा ही इस बार है।” राऊ की जनता को ईमानदार और दमदार नेतृत्व की जरूरत है, जो क्षेत्र का विकास कर सके। इसलिए इस बार मधु वर्मा को विजयी बनाकर क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार लाना है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार चहुमुखी विकास कर रही है, तो प्रदेश में शिवराज सरकार ने मप्र को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाकर देश में नया विकास का मॉडल बनाया है। एक बार फिऱ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है और मधु भैया को जिताकर राऊ में विकास की गंगा बहाना है।
तिल्लोर बुजुर्ग में जोरदार स्वागत।
राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्यशी मधु वर्मा ने गुरुवार को धुडिया मुहाड़ी, तिल्लोर बुजुर्ग, तिल्लोर खुर्द, काचरोट, टिंछा आदि ग्रामीण अंचल में जन सम्पर्क किया। सभी स्थानों पर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा विजयी होने पर उनके निराकरण का वादा भी किया। गावों में मप्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की बात भी ग्रामीणों ने कही। जन सम्पर्क के इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्र वर्मा, घनश्याम पाटीदार, प्रेम मंडलोई, प्रकाश पटेल, जितेंद्र चौधरी, लखन पटेल, उमेश दांगी, महेश दांगी, शंकर गोपाले, बलराम पाटीदार, रवि जिराती, सुधीर दुबे, गुरु प्रसाद पाटीदार आदि थे।