इंदौर : महाराष्ट्र समाज राजेंद्र नगर द्वारा सामूहिक मंगलागौरी पूजन का कार्यक्रम राजेंद्र नगर स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें 21 नवविवाहित युगलों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की संयोजिका शुभा देशपांडे ने बताया की महाराष्ट्रीयन परिवारों में विवाह होने के पश्चात श्रावण माह के दौरान आने वाले मंगलवार को नवविवाहिताएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ मंगलागौरी देवी का पूजन करती हैं। समय और धन की बचत के उद्देश्य से इस पूजन को पिछले 5 वर्षों से सामूहिक रूप से आयोजित किया जा रहा है ताकि संस्कृति और परंपरा का ज्ञान युवा पीढ़ी को भी हो सके ।
श्री राम देशपांडे गुरुजी ने पूर्णतः वैदिक रीति से पूजन संपन्न करवाया।
समाज की 50 से भी अधिक महिला कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में सहयोग दिया।
Facebook Comments