इंदौर : श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर समिति, महाराष्ट्र समाज, तरुण मंच व सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव में मंगलमूर्ति देवाधिदेव श्री गणेश की स्थापना सिद्धि विनायक गणपति मंदिर प्रांगण में हुई । गणनायक के आगमन को लेकर गणेश भक्तों में अपूर्व उत्साह था । कोरोना के कारण गणेश चतुर्थी के अवसर पर निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा नहीं निकाली गई लेकिन प्रतीक स्वरूप सिद्धि विनायक मंदिर की 5 परिक्रमा भक्तों ने श्री गणेश की मूर्ति को अपने हाथों में उठाकर की । युवाओं ने भगवा झंडा लहराया और मातृशक्ति ने गरबा , फुगड़ी नृत्य कर श्री गणेश का स्वागत किया । सदगुरु बाबा साहेब तारणेकर, पंडित विजय अयाचित के कर कमलों से मूर्ति स्थापना सम्पन्न हुई । कार्यक्रम के बाद बाबा साहेब तराणेकर का शॉल , श्री फल दे कर सम्मान किया गया । बाबा साहेब ने अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने
जिस उद्देश्य से गणेशोत्सव की शुरुआत की थी उसे सही अर्थों में चरितार्थ होते हुए राजेन्द्र नगर क्षेत्र में देखा जा सकता है, जहां 20 से भी अधिक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाएं एकजुट हो कर उत्सव का आयोजन कर रही हैं। बाबासाहब ने गणपति के बारे में अनेक जानकारियां दी व श्री गणेश पूजन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । स्वागत प्रशांत बडवे, नितिन हीरपाठक, अभिनव चौहान ने किया व आभार किरण शर्मा ने माना। दस दिवसीय गणेशोत्सव में यहां प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
राजेन्द्र नगर में 20 से अधिक संस्थाओं ने मिलकर की श्री गणेश की स्थापना
Last Updated: September 11, 2021 " 08:44 pm"
Facebook Comments