उज्जैन : स्थानीय पुलिस ने कोरोना के इलाज में काम आनेवाले रेमडेसीवीर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है।। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और देशमुख हॉस्पिटल के 8 कर्मचारी इस गैंग में शामिल थे। पकड़े गए आरोपी अस्पतालों में रेमडेसीवीर महंगे दामों में बेच रहे थे। उनके कब्जे से 3 रेमडेसीवीर, दो एंटीबायोटिक इंजेक्शन और एक एक्टिवा स्कूटर जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर आशिष सिंह और sp सतेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह सीएसपी अश्विन नेगी और चिमनगंज टी आई अजीत तिवारी सहित पुलिस टीम ने इस गैंग का खुलासा करने में महती भूमिका निभाई।
Facebook Comments