रेलवे के रतलाम मंडल पर दिव्यागजनों के बनाए जा रहे रियायती कार्ड

  
Last Updated:  June 19, 2025 " 02:44 pm"

अभी तक ऑनलाइन जारी हो चुके हैं 800 से अधिक रियायती कार्ड।

रतलाम मंडल पर ऑनलाइन 800 से अधिक रियायती कार्ड जारी।

रतलाम : दिव्‍यांगजनों के लिए रियायती कार्ड जारी करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई थी। रतलाम मंडल पर भी यह सुविधा नवम्‍बर, 2024 से उपलब्‍ध है।
इस सुविधा का लाभ घर बैठे मोबाइल फोन/लैपटॉप/कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम लिया जा सकता है। इसके लिए दिव्‍यांग कर्मचारियों को रेलवे कार्यालय जाने की आवश्‍यकता नहीं है।

रतलाम मंडल पर रियायती कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंडल द्वारा अब तक लगभग 800 से अधिक रियायती कार्ड बनाकर दिव्‍यांग लाभार्थियों को उपलब्‍ध कराए जा चुके हैं।

ऑनलाइन माध्‍यम से रियायती कार्ड बनाने के लिए संबंधित लाभार्थी को (divyangjanid.indianrailway.in) पर जाकर अपना खाता बनाना होता है। ऑनलाइन माध्‍यम से कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मोबाइल नम्‍बर, आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, फोटो, व्‍यक्तिगत विवरण सहित अन्‍य जानकारियॉं भरनी होती है। सभी विवरण एवं दस्‍तावेज पोर्टल पर अपलोड करने एवं आवेदन अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद आवेदक द्वारा आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है ।

यह कार्ड दिव्‍यांगजनों के लिए रेल से यात्रा करने में काफी फायदेमंद साबित होता है। दिव्‍यांगजनों को रियायती दर पर रेल टकट बुक करने में मदद मिलती है तथा यात्रा के दौरान भी विशेष सुविधा प्राप्‍त होती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *