युवक का गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में उपचार जारी।
इंदौर : छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बुधवार रात रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक को गोली मारने की घटना से सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि संस्कार नाम का युवक रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में खड़ा था, तभी उसे गोली मारी गई। घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
कहा जा जा रहा है कि घटना के समय संस्कार, उसी के साथ काम करने वाली एक युवती से बात कर रहा था, तभी उस पर हमला किया गया। गोली युवती के ही किसी रिश्तेदार द्वारा चलाई जाने की बात सामने आई है। गोली चलने की सूचना मिलते ही छोटी ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। युवती और घायल युवक के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की बात पुलिस कह रही है।
Facebook Comments