राजवाड़ा से कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचे।
इंदौर : शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे उनके साथ थे। बीजेपी के तमाम पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन जमा कर दिए। बता दें कि आज नामांकन फार्म दाखिल करने का आखरी दिन था।महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव एवं पार्षद पद के सभी प्रत्याशी राजवाड़ा से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को जबलपुर पहुंचना था, इसलिए वे सभा के बाद तुरंत विमानतल के लिए रवाना हो गए। नामांकन रैली में शामिल नहीं हुए।
सुबह से ही राजवाड़ा पर लगा रहा मजमा।
बीजेपी की सभा और नामांकन रैली में सीएम शिवराज व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के शामिल होने के चलते जोरदार तैयारी की गई थी।राजवाड़ा चौक में बड़ा मंच सजाने के साथ रैली मार्ग को भी बीजेपी के झंडे के रंग वाले गुब्बारों से सजाया गया था। सुबह से ही गाजे – बाजे के साथ वार्डों के पार्षद प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को लेकर राजवाड़ा पहुंचने लगे थे। उनका मंच से परिचय भी करवाया गया। सीएम शिवराज करीब दो घंटे देरी से दोपहर करीब 1 बजे सभा स्थल राजवाड़ा पहुंचे। उनके संबोधन के बाद लगभग डेढ़ बजे नामांकन रैली शुरू हुई। सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तो जबलपुर जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गए। ऐसे में कमान कैलाश विजयवर्गीय ने संभाल ली। वे महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ सुसज्जित वाहन में सवार हो गए। सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य नेता उनके साथ थे। मार्ग में लगे मंचों से पुष्पवर्षा कर रैली का जोरदार स्वागत किया गया।आदिवासियों की नृत्य करती टोली रैली में आकर्षण का केंद्र रही। रैली, कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के बाद बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और पार्षद प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए।