लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर विदेशों में भी मनाई गई खुशी
Last Updated: February 4, 2024 " 03:33 pm"
दुबई में सिंधी समाज ने किया वेद मंत्रों का पाठ, मिठाईयां बाँटी।
दुबई : सिंधी समाज के वरिष्ठ और दिग्गज समाज सेवी लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान से समूचे सिंधी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। विदेशों में रहने वाले सिंधी भाइयों ने भी वैदिक मंत्रों का पाठ किया गया और मिठाईयां बाँटी गईं ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को धन्यवाद देते हूए यूएई में सिँधी समाज के अध्यक्ष चंद्र शेखर भाटिया ने लालकृष्ण आडवाणी को लख लख बधाईयां प्रेषित की। इस अवसर पर समाज के पुरोहित डा. साहित्य चतुर्वेदी ने वेद मंत्रों का पाठ करते हूए 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की।
दुबई में सिंधी समाज के प्रतिष्ठित नागरिक डा. वासू श्राफ ने लालकृष्ण अडवाणी के व्यक्तित्व और व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की। डा. राम वक्सानी, सुरेश गिलानी, जया भाटिया, देवा सोलंकी, नीता भाटिया आदि ने भी आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।