इंदौर : लाल सिग्नल का उल्लंघन करना वाहन चालकों की जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है, बावजूद इसके, लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं।
मंगलवार, 30 अगस्त को महूनाका चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रही सूबेदार मोहिनी गोयल द्वारा कार क्रमांक MP09-CS-8455 के चालक द्वारा रेड लाइट का उल्लंघन करने पर रोका गया। सूबेदार गोयल द्वारा यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त वाहन के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गयी तो पाया कि वाहन चालक द्वारा पूर्व में भी 18 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। वाहन चालक द्वारा एक और नई गलती पर कुल 9,000 रुपये लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि मौके पर जमा करवाई गई।
यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और लाल सिग्नल को क्रॉस न करें, अन्यथा उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
लाल सिग्नल क्रॉस करना कार चालक को पड़ा भारी, नौ हजार रूपए की लगी चपत
Last Updated: August 30, 2022 " 08:35 pm"
Facebook Comments