इंदौर : ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच द्वारा आवेदिका के 01 लाख रूपए वापस कराए गए। आवेदिका को 25 लाख की लॉटरी लगने का प्रलोभन देकर ठग ने धोखाधड़ी की थी।
ठग ने आवेदिका के क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP प्राप्त कर ऑनलाइन फ्राड को अंजाम दिया था।
फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने आवेदिका हेमा निवासी इंदौर से उनके साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी जानकारी लेकर जांच की, जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदिका को ठग द्वारा कॉल कर 25 लाख की लॉटरी लगने की बात कही गई थी। उसने आवेदिका को बातों के जाल में फंसाकर उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर 01 लाख रुपए की ठगी की गई। ठग द्वारा उक्त राशि का फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग में उपयोग किया गया था । क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल के उप.निरीक्षक कमल माहेश्वरी व आरक्षक शिवम बघेल ने आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर RBL बैंक व Flipkart से संपर्क किया और आवेदिका की आहरित राशि 01 लाख रूपए उनके बैंक खाते मे सकुशल वापस कराए गए।