इंदौर : शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई वार्डो की क्राइसिस कमेटी में एक भी काँग्रेस के नेता और जनप्रतिनिधियों को नहीं लिए जाने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की ओछी मानसिकता का परिचायक बताया है।
बाकलीवाल ने संभागायुक्त एवं निगमायुक्त को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा के नेताओं के दबाव में आकर जो वार्ड कमेटियां बनाई हैं, वह पूरी तरह अव्यवहारिक है।
जनता पर थोपे जा रहे मनमाने निर्णय।
बाकलीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओ द्वारा मनमाने,अव्यवहारिक एवं एकतरफा लिए जा रहे निर्णयों को से शहर की जनता परेशान है। वर्तमान परिस्थितियों में सबको साथ लेकर चलने की जगह एक पार्टी की सोच को प्राथमिकता दी जा रही है, जो पूरी तरह गलत है।
कांग्रेस के साथ किया जा रहा भेदभाव।
बाकलीवाल ने कहा कि वार्ड कमेटियों में एक भी कांग्रेस के पूर्व पार्षद को शामिल ना करके भेदभावपूर्ण रवैया अपनाना गलत होकर शहर के हित में भी नही है।
बाकलीवाल ने संभागायुक्त एवं निगमायुक्त से माँग की है,की भाजपा के दबाव में बनाई गई कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर नई कमेटियां बनाई जाए जिनमें काँग्रेस के जनप्रतिनिधियों को भी उचित स्थान दिया मिले।